×

हेयर वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये माॅडल को दिया प्रशिक्षण

क्रियेशन ग्रुप द्वारा इस कार्यक्रम के पश्चात आमजन को मास्क पहन कर ही बाहर निकलने के लिये प्रेरित करने हेतु एक फैशन शो आयोजित किया गया। जिसमें माॅडल्स ने मास्क पहन कर कैट वाॅक किया।
 
रोटरी क्लब पन्ना व प्रभात एकेडमी द्वारा शोभागपुरा स्थित प्रभात एकेडमी पर हेयर कट का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना व प्रभात एकेडमी द्वारा शोभागपुरा स्थित प्रभात एकेडमी पर हेयर कट का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में उदयपुर व मध्यप्रदेश के आईवा के 7 हेयर एक्सपर्ट की टीम की ओर से हेयर एक्सपर्ट पुष्कर सेन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रतिभागियों को जेन्ट्स क्लासिं फेड कट, जेन्ट्स लाॅ फेड कट, जेन्ट्स फैशन प्रो कट, जेन्ट्स, गर्ल्स काॅमर्शियल कट, जेन्ट्स क्लासिक कट का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।

ऑल इंडिया हेयर एण्ड हेयर एण्ड ब्यूटी आर्गेनाईजेशन के तवावधान में ड्रेसर्स के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन ओएमसी आर्गेनाईजेशन मोड्यूल कम्प्यूटर द्वारा आगामी नवबंर माह में आयोजित होने वाले हेयर वर्ल्ड प्रतियोगिता-2020 में भाग लेने वालेे माॅडल्स को रोटरी क्लब पन्ना द्वारा शोभागपुरा स्थित प्रभात एकेडमी पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि क्रियेशन ग्रुप द्वारा इस कार्यक्रम के पश्चात आमजन को मास्क पहन कर ही बाहर निकलने के लिये प्रेरित करने हेतु एक फैशन शो आयोजित किया गया। जिसमें माॅडल्स ने मास्क पहन कर कैट वाॅक किया।