×

नारायण सेवा संस्थान 40वां सामूहिक विवाहोत्सव

दिव्यांग सामूहिक लग्न की व्यवस्थाएं पूर्ण,लोग आने शुरू

 
धूमधाम से निकलेगी निकासी

उदयपुर 31 अगस्त। नारायण सेवा संस्थान द्वारा 2-3 सितम्बर को सेवामहातीर्थ, बड़ी में दिव्यांगों के लिए आयोजित होने वाले सामूहिक  विवाह की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो गई है। समारोह में 54 दिव्यांग एवं निर्धन जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया  दिव्यांग सामूहिक लग्न की व्यवस्थाओं में मण्डप, मंच, भोजन दिव्यांग-निर्धन वर-वधु आवास और हल्दी-महेन्दी-तोरण रस्मों और अतिथि निवास की सभी व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दे दिया है। 

विवाहोत्सव को सफल बनाने के लिए 30 से अधिक कमेटियां गठित की गई है। देश के विभिन्न शहरों और प्रान्तों से अतिथि और जोड़ों के परिजन उदयपुर पहुंचने लगे है। शनिवार सांय  निगम परिसर से गणमान्य लोगों की उपस्थिति में इन जोड़ों की ठाठ बाट से बिंदोली निकाली जायेगी।