{"vars":{"id": "74416:2859"}}

स्तन कैंसर जागरूकता और नवीनतम उपचार तकनीकों पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष सत्र में विशेषज्ञों ने स्क्रीनिंग और नई सर्जरी तकनीकों पर दिया जोर

 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में 7 और 8 मार्च 2025 को ब्रैस्ट कैंसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया और एसोसिएशन ऑफ मेडिकल अपडेट्स की संयुक्त राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन हुआ। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का उद्घाटन गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया।

देशभर से आए 300 से अधिक कैंसर विशेषज्ञों ने स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों, ऑंकोप्लास्टिक सर्जरी, स्क्रीनिंग तकनीकों और उपचार के नवीनतम तरीकों पर चर्चा की। सम्मेलन में ऑपरेटिव प्रक्रियाओं का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिससे स्थानीय विशेषज्ञों और रोगियों को लाभ मिला।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर विशेष डिबेट आयोजित की गई, जिसमें स्तन कैंसर जागरूकता और समय पर जांच के महत्व पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने जोर दिया कि गीतांजलि कैंसर सेंटर में विश्वस्तरीय तकनीकों की उपलब्धता से उदयपुर और आसपास के मरीजों को उन्नत उपचार सुविधाएँ मिल रही हैं।

सम्मेलन की ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. गरिमा मेहता और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. आशीष जाखेटिया ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह कॉन्फ्रेंस स्तन कैंसर उपचार में हो रहे नवाचारों को अपनाने और चिकित्सा जगत में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।