×

नाट्य शिविर ‘तराश 2023’ के समापन में होंगी दो नाट्य प्रस्तुतियां

22 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का समापन

 
नाट्यांश विगत 9 वर्षो से कर रहा है नाट्य  शिविर का आयोजन 

उदयपुर 3 जुन 2023। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं नाट्यांश सोसाइटी ऑफ ड्रामैटिक एंड परफॉर्मिंग आर्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई 22 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला “तराश 2023” का रविवार 4 जुन 2023 को नाटक ‘नन्हा नकलची’ और ‘वल्लभपुर की रूपकथा’ के मंचन के साथ समापन किया जाएगा।

इस कार्यशाला में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के अंतर्गत, नाट्यांश ने जतन संस्थान के अपना जतन केन्द्र पर जा कर, मुख्य धारा से वंचित बच्चों को भी रंगमंच की कला से रूबरू कराया। इन सभी प्रतिभागियों ने इन 22 दिनों में उच्चारण, शारीरिक अभिनय, संवाद, अदायगी एवं काल्पनिक विचारों पर कार्य किया।

नाट्य संध्या में मिशियो कातोह द्वारा लिखित नाटक नन्हा नकलची और बादल सरकार द्वारा लिखित नाटक वल्लभपुर की रूपकथा का मंचन किया जाऐेगा। दोनो ही नाटकों का निर्देशन रेखा सिसोदिया द्वारा किया गया है। दोनो नाटकों में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।