×

स्वर्गीय रियाज़ तहसीन की स्मृति में ‘‘नृत्यांजलि’’ का आयोजन 20 को

भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव एवं उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे

 

उदयपुर 16 सितंबर 2023। भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 20 सितम्बर 2023 को स्वर्गीय रियाज़ अहमद तहसीन की स्मृति में नृत्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि स्वर्गीय रियाज़ अहमद तहसीन एक सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद्, कला मर्मज्ञ, उद्योगपति, गाँधीवादी विचारक थे। वे भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव एवं उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे। उन्हीं के प्रयास से ही भारतीय लोक कला मण्डल में वर्ष 1999 में मासिक नाट्य संध्या (रंगशाला) का आयोजन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सौजन्य से भारतीय लोक कला मण्डल में प्रारम्भ हुआ जो वर्तमान में प्रतिमाह शिल्पग्राम में आयोजित होता है।

उन्होंने बताया कि स्वर्गीय रियाज़ तहसीन शहर की कई प्रबुद्ध संस्थाओं से जुड़े हुए थे जिनमें विद्या भवन एवं भारतीय लोक कला मण्डल प्रमुख है परन्तु लोक कला मण्डल के प्रति उनका विशेष लगाव था।

 उन्होंने कला मण्डल के विकास एवं उत्थान के लिए जीवंत प्रयन्त प्रयास किया। वर्ष 18 अगस्त 2021 को उनका अकस्मात् निधन हो जाने से कला मण्डल परिवार को अपार क्षति हुई उनकी याद सदैव कला मण्डल, कला प्रेमियों, शिक्षा जगत एवं समाज में बनी रहेगी है इसी उद्धेश्य से भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा स्व. रियाज़ अहमद तहसीन की स्मृति में दिनांक 20 सितम्बर 2023 सायं 7ः30 बजे ‘‘नृत्यांजलि’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर की संस्था रंगपृष्ठ द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।। जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।