×

विश्व एंटीमाइक्रोबियल अवेयरनेस पर GMCH द्वारा नुक्क्ड़ नाटक 

फतेहसागर की पाल पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया

 

उदयपुर 28 नवंबर 2024। विश्व एंटीमाइक्रोबियल अवेयरनेस सप्ताह के उपलक्ष्य में गीताजंली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा फतेहसागर की पाल पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस के कारणों को और इससे बचने के उपायों को सरल भाषा में आम जनता को समझने का प्रयास किया गया। 

आज के समय में जब हम हर परिस्थिति में हर बीमारी में बिना डॉक्टरी सलाह के एंटीबायोटिक का सेवन कर लेते हैं तो कैसे वो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती है और फिर सही समय पर जरूरत पड़ने पर कोई एंटीबायोटिक काम नहीं आती है यही इस नाटक के द्वारा बड़े हो मजेदार ढंग से गीतांजलि के डॉक्टर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया।