न्याय की नई पहचान कार्यक्रम का उदयपुर में सीधा प्रसारण
जयपुर के नव विधान
उदयपुर 13 अक्टूबर 2025। जयपुर के सीतापुरा में नव विधान न्याय की नई पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत नए आपराधिक कानूनों पर छह दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उदयपुर में भी सीधा प्रसारण किया गया। नगर निगम स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जयपुर से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर उदयपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, महिला सखी, पुलिस मित्र, लॉ स्टूडेंट्स, सुरक्षा सखी, सीएलजी सदस्य, शांति समिति के सदस्य, चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि एवं विभिन्न एनजीओ के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने नए आपराधिक कानूनों की प्रमुख जानकारियाँ साझा कीं और बताया कि इनका उद्देश्य पीड़ितों को त्वरित एवं प्रभावी न्याय उपलब्ध कराना है।