×

GMCH: अंगदान दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता

अंगदान एक बहुत ही नेक कार्य है और इससे कई लोगों की जान बचती है

 

उदयपुर 3 अगस्त 2024। सामुदायिक चिकित्सा विभाग,गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर अंगदान के प्रति जागरूकता के लिए 'नुक्कड़ नाटक' का आयोजन किया। 

नाटक के माध्यम से जीएमसीएच के प्रशिक्षुओं ने बताया कि अंगदान एक बहुत ही नेक कार्य है और इससे कई लोगों की जान बचती है। विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित ने बताया कि अंग दान के बारे में जागरूकता लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। 

कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक चिकित्सा विभाग से डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. मेधा माथुर, डॉ. ज्योति जैन, डॉ. भगराज चौधरी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. जितेंद्र हिरानी, ​​डॉ. विचित्र और डॉ. मनीष उपस्थित थे ।