पेडियाट्रिक न्यूट्रिशन कॉन्फ्रेंस उदयपुर में 16 से
शिशु रोग विशेषज्ञ जुटेंगे
उदयपुर. बच्चों और किशोरों में कुपोषण से होने वाली बीमारियों एवं समस्याओं को लेकर होटल रेडिशन में 16 सितंबर से दो दिवसीय न्यूट्रिशन कांफ्रेंस होगी। कांफ्रेंस के चेयरपर्सन डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि देशभर से करीब 200 शिशु रोग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे, जो न्यूट्रिशन पर व्याख्यान के साथ रिसर्च और पैनल पर चर्चा करेंगे।
यह कॉन्फ्रेंस भारतीय शिशु अकादमी की उदयपुर शाखा एवं बाल चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली कांफ्रेंस में अर्ली ग्रोथ फाल्टरिंग के ऊपर सभी कुपोषण उपचार से जुड़े प्रभारियों को प्रदेश सरकार की ओर से शामिल किया गया है। जिससे आने वाले समय में इस समस्या को बेहतर ढंग से समाधान कर पाएंगे।
इस कांफ्रेंस में दिल्ली से डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. श्रीकांत, पुणे से डॉ. पराग, पटना से डॉ. अनिल, ग्वालियर से डॉ. अजय गौड़, बेंगलुरु से डॉ. दक्षिणी, प्रमुख विशेषज्ञ शामिल होंगे।