तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ

एडिटिंग-फिल्टर्स सब बाद में, पहले अच्छी फोटोज शूट करे’: अरिजीत बनर्जी

 
photography workshop

जयपुर-उदयपुर 6 सितंबर 2024। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला एवं डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कृष्णायन जवाहर कला केन्द्र जयपुर में शुक्रवार को तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने अपने उद्बोधन में बताया कि जवाहर कला केन्द्र जयपुर में चल रहे तीन दिवसीय सुर ताल कार्यक्रम में तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं फोटोग्राफी प्रेमी तथा कला संरक्षक अरिजीत बनर्जी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीडब्ल्यूडी संदीप वर्मा, निदेशक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर फुरकान खान एवं प्रसिद्ध पोट्रेट आर्टिस्ट एवं विज्ञापन फोटोग्राफर शिरीष आर. कराले द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों का शॉल एवं पौधा देकर स्वागत किया गया।

अरिजीत बनर्जी जी ने कहा कि फोटोग्राफी में एडिटिंग-फिल्टर्स सब बाद में आते है सबसे पहले जो आता है वो अच्छी फोटोज कैसे शूट करे क्योंकि अच्छी फोटोज को ही एडिट करके और खूबसूरत बनाया जा सकता है, खराब फोटो को नहीं। और यह सभी टेक्निक, थ्योरी ही इस कार्यशाला में सिखाई जाएगी। अरिजीत बनर्जी ने अपनी फोटोग्राफी यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।

डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान की अध्यक्ष  एवं वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी श्रेया गुहा ने बताया कि अरिजीत बनर्जी स्वयं बहुत अच्छे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर है। संदीप वर्मा ने भी स्केचिंग की शुरुआत से पहले  फोटोग्राफी की है। शिरीष आर. कराले सेलिब्रिटी फोटोग्राफर है और पोट्रेट फोटोग्राफी इनसे बेहतरीन कोई नहीं कर सकता। इनसे सीखने के बाद सभी प्रतिभागी एक बेहतरीन फोटोग्राफर बनने की मंजिल की राह पर निकल जायेंगे।

शिरीष कराले ने बताया कि फोटोग्राफी ऐसा आर्ट है जिसमें आप बिना सोचे समझे कुछ भी ऐसा वैसा नहीं कर सकते। फोटोग्राफी करने से पहले आपके दिमाग में उसका शॉट कैसा होगा, साइड किधर होगी वहां के आसपास का बारिकी से ऑब्जर्वेशन होना बहुत जरूरी है। फोटोग्राफी करने से पहले दिमाग के अंदर एक इमेज बना ले उसके बाद फोटो ले और बाकी भी बहुत सारी चीजें है जो इस कार्यशाला में सिखाई जाएगी।

इस अवसर पर श्रेया गुहा, डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के राहूल सूद, कीर्ति आदि उपस्थित थे। अंत में शिप्रा शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।