×

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘एनिमी ऑफ द पीपल’ नाटक का मंचन रविवार को

इस नाटक में 24 कलाकार भाग ले रहे हैं
 

उदयपुर, 2 फरवरी 2024। रविवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘एनिमी ऑफ द पीपल’ नाटक का मंचन होगा।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत ‘एनिमी ऑफ द पीपल’ नाटक हेनरिक इब्सन द्वारा लिखित एवं प्रसिद्ध कवि और लेखक नेमीचंद जैन द्वारा रूपांतरित है। 

यह नाटक समाज का कड़वा सच बयां करती एक कहानी है। इस नाटक के निर्देशक योगेन्द्र सिंह परमार है। इस नाटक में 24 कलाकार भाग ले रहे हैं। रविवार शाम सात बजे होने वाली नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

नाटक की पटकथा

इस नाटक का केंद्रीय पात्र अभय कुमार एक सच्चा ईमानदार आदमी है जो समाज की भलाई के लिए हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने रिसर्च किया है कि उनकी कॉलोनी का पानी दूषित है. जब वह इस खबर को जनता के सामने लाना चाहता है तो उसका भाई निर्भय कुमार उसे राजनीति और मीडिया के चंगुल में फंसा कर जनता का दुश्मन घोषित कर देता है।