पुलिस दिवस समारोह 2025 के तहत फतहसागर पर गूंजेगी देशभक्ति की धुन
उदयपुर 14 अप्रैल 2025। पुलिस दिवस समारोह 2025 के अवसर पर उदयपुर पुलिस द्वारा आमजन और युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 15 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे फतहसागर की पाल पर उदयपुर पुलिस बैंड राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन पर प्रस्तुतियां देगा। इस आयोजन का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है।
क्विज प्रतियोगिता में छात्र दिखाएंगे अपनी जानकारी
इसी दिन कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्रों के लिए जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 11:00 बजे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (इन्द्रगढ़), पुलिस लाइन के पास आयोजित होगी। इसके बाद 17 अप्रैल को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता भी यहीं आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला स्तर के विजेता प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, साथ ही जिला स्तर पर 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य नए आपराधिक कानूनों, महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों, यातायात नियमों और पुलिस द्वारा आमजन की सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाना है।
मुख्य समारोह 16 अप्रैल को पुलिस लाइन में
पुलिस मुख्यालय, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार पुलिस दिवस समारोह 2025 का मुख्य आयोजन 16 अप्रैल को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में किया जाएगा। इसमें भव्य सेरेमोनियल परेड का आयोजन होगा और उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारी एवं जवानों को पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य जन-जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन होगा।
जनसंपर्क और सहभागिता पर जोर
पुलिस दिवस समारोह की यह श्रृंखला नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं को पुलिस के कार्यों और समाज में उनकी भूमिका से परिचित कराने का एक सशक्त माध्यम बन रही है। उदयपुर पुलिस ने अधिक से अधिक नागरिकों से अपील की है कि वे इन आयोजनों में भाग लेकर न सिर्फ मनोरंजन का अनुभव करें, बल्कि देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी ग्रहण करें।