×

पुलिस का शहर में अब तक का सबसे रुट मार्च 
 

अब तक का उदयपुर जिला पुलिस का यह सबसे बड़ा रुट मार्च था
 
रुट मार्च में जिला पुलिस अधीक्षक महोदय कैलाश चंद्र विश्नोई समेत सहित शहर के सभी पुलिस के अधिकारी सम्मिलित हुए।

उदयपुर 1 मई 2020 । शहर में कोरोना महामारी के कारण आहूत लॉक डाउन के सन्नाटे और ख़ामोशी को पुलिस की गाड़ियों के सायरन से उस वक़्त गूंजायमान कर दिया जब आज शाम 5:00  बजे उदयपुर पुलिस का बड़ा रूट मार्च हुआ, जो शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। रुट मार्च में जिला पुलिस अधीक्षक महोदय कैलाश चंद्र विश्नोई समेत सहित शहर के सभी पुलिस के अधिकारी सम्मिलित हुए। 

फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करना था। अब तक का उदयपुर जिला पुलिस का यह सबसे बड़ा रुट मार्च था। जिसमे लगभग पूरा शहर कवर हुआ 

फ्लैग (रुट) मार्च का रुट 

फ्लैग मार्च उदयपुर के कलेक्ट्री से शुरू होकर दिल्ली गेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, लोहा बाजार, शिक्षा भवन चौराहा, स्वरुप सागर, काला किवाड़, महाकाल मंदिर, मुल्ला तलाई चौराहा, रामपुरा चौराहा पहुंचा। 

सुखाड़िया सर्किल से गुज़रता पुलिस का रुट मार्च 

रामपुरा चौराहा से वापस घूम कर मुल्ला तलाई चौराहा, इमरत रसूल दरगाह, जाड़ा गणेश जी, चांदपोल, गणगौर घाट, जगदीश चौक, रंग निवास, कलाजी गोराजी, आरएमवी स्कूल, अस्थल मंदिर, सूरजपोल, बर्फ फैक्ट्री, खांजीपीर, किशनपोल, पटेल सर्कल, पारस तिराहा, रेती स्टैंड, गायरियावास, सब्सिटी सेंटर, बीएसएनएल रोड, सेवाश्रम चौराहा, ठोकर चौराहा, आयड़, 100 फिट रोड, शोभागपुरा चौराहा, आरके सर्किल, फतेहपुरा चौराहा, सुखाड़िया सर्किल से मोहता पार्क होये हुए चेतक सर्किल पर समाप्त हुआ।