25 जुलाई को होने वाले रक्तदान शिविर का किया पोस्टर विमोचन
दिनांक 25 जुलाई, 2024 को गुरुद्वार सच खंड दरबार, सिक्ख कॉलोनी में रक्तदान-महादान चैरिटेबल ट्रस्ट, लाईफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी एवम गुरुद्वारा सच खंड दरबार के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन दिनांक 20 जुलाई, 2024 को गुरुद्वारा सच खंड दरबार में किया गया।
उदयपुर रक्तदान-महादान चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह "कप्पू" ने बताया कि पोस्टर विमोचन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि V.C. शिव सिंह सारंगदेवोत, अतिथि पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरीशचंद्र सिंह, लाईफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी के डॉ. खलील अगवानी, अमरीन बानो, दिलीप बापना, हरविंदर सिंह अरोड़ा, इकबाल सागर, गोपाल नागर, आयुष अरोड़ा, विधि महाविद्यालय अध्यक्ष हरीश मेनारिया, विक्रम चौबिसा, मीना अरोड़ा, परमिंदर कौर, साहिल सलूजा, हैप्पी सिंह आदि उपस्थित रहे।
शिव सिंह सारंगदेवोत ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की तथा रविन्द्र पाल सिंह "कप्पू" ने बताया कि 201 युनिट का लक्ष्य रखा गया तथा सभी रक्तवीरों को सम्मानित किया जायेगा।