जश्ने ईद मीलादुन्नबी के पोस्टर का किया विमोचन
हुज़ूर मुहद्दिसे कबीर व हुज़ूर गुलजारे मिल्लत की होगी शिरकत
उदयपुर 11 सितंबर 2024 । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैगम्बरे इस्लाम की मीलाद के अवसर पर अंजुमन तालीमुल इस्लाम के बैनर तले आयोजित होने वाले दो दिवसीय जश्ने ईद मीलादुन्नबी-2024 के प्रोग्राम का पोस्टर विमोचन बुधवार सुबह 11 बजे अन्जुमन हाॅल में किया गया।
अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सैकेट्री आबिद खान पठान ने बताया कि इस अवसर पर अन्जुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान, नज़र मोहम्मद, अय्युब डायर, एडवोकेट नवेदुज्ज़मा, मोहसिन हैदर आदि मौजूद रहे।
दो दिवसीय जश्ने ईद मीलादुन्नबी के जलसे 14 व 15 को
अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी ने बताया कि जश्ने ईद मीलादुन्नबी का पहला जलसा 14 सितम्बर शनिवार व दूसरा जलसा 15 सितम्बर रविवार को रात्रि बाद नमाजे ईशा अन्जुमन चोक उदयपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें तकरीर के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुस्लिम धर्मगुरु हुज़ूर मुहद्दिसे कबीर हज़रत मुफ्ती ज़ियाउल मुस्तफ़ा कादरी साहब, शहजा़दाए मसौली अताए सरकार ताजुल औलिया हुज़ूर गुलजारे मिल्लत सय्यद गुलज़ार इस्माईल वास्ती, खलीफाए हुजूर ताजुश्शरीया मुफ्ती शाहिद रज़ा साहब, खलीफाए हुजूर ताजुश्शरीया मुफ्ती अबु युसूफ़ अमज़दी अज़हरी साहब और हजरत अल्लामा अब्दुल हन्नान चतुर्वेदी व शायरे इस्लाम हज़रत का़सिम नदीमी साहब शिरकत करेंगे। साथ ही मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना जुलकरनैन, मौलाना आस मोहम्मद सहित शहर के मुकामी आलिमे-दीन रौनके स्टेज रहेंगे।
जुलूसे मोहम्मदी 16 को
जश्ने ईद मीलादुन्नबी के मौके निकाले जाने वाला जुलूसे मोहम्मदी 16 सितम्बर सोमवार को दोपहर 1:00 बजे बाद अंजुमन चोक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ब्रह्मपोल बाहर स्थित बड़े मौलाना साहब मुफ्ती जहीरूल हसन रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादर शरीफ पेश कर सम्पन्न होगा।