किरण स्मृति मंच का प्रतिभा सम्मान समारोह
93 विद्यालयों के 640 विद्यार्थी सम्मानित
किरण माहेश्वरी स्मृति मंच के तत्वावधान मे राजसमन्द में राजसमन्द के उदीयमान सितारे, राइजिंग स्टार्स ऑफ राजसमन्द समारोह में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भीड़ उमड़ी। राजसमन्द क्षेत्र के 93 विद्यालयों के 640 विद्यार्थियों को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विधि आयोग के सदस्य प्रो. आनन्द पालीवाल ने कहा कि स्व.किरण माहेश्वरी के उच्च शिक्षा मंत्री कार्यकाल में राजस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत में प्रथम स्थान पर आया था। उनकी स्मृति में मंच ने सराहनीय कार्य किया है। बच्चों को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे उसके माता - पिता लज्जित हो। सम्मानित होने वाले बच्चों के चेहरे पर हर्ष और विश्वास के भाव झलक रहे हैं। प्राथमिक शिक्षा में आइंस्टीन औसत से कमजोर विद्यार्थी थे। किन्तु माँ के प्रोत्साहन से वे महान वैज्ञानिक बने। बच्चे केवल शिक्षित ही नहीं बने, वे ज्ञानवान और संस्कारवान बने। हमें परवशता में नहीं, आत्मनिर्भर बन कर, सक्षम बन कर रहना है। अपने कर्म के प्रति, कर्तव्यों के प्रति निष्ठा सबसे बड़ी देश सेवा है।
किरण माहेश्वरी स्मृति मंच की संयोजिका विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह विद्यार्थियों को ओर अच्छा करने, स्वयं की क्षमता में विश्वास रखने और अन्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के भाव से आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभा सम्मान के प्रति विद्यालयों विद्यार्थियों और अभिभावकों में अपूर्व उत्साह नहीं है। स्व.किरण माहेश्वरी शिक्षा स्वास्थ्य और स्वालम्बन के लिए आजीवन समर्पित रही थी। राजसमंद क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रतिभावान बच्चों को आज सम्मानित किया जा रहा है। बच्चे स्वयं की इच्छाओं पर करियर के भविष्य को प्राथमिकता दे। अपने करियर के ऊपर परिवार को प्राथमिकता दे। प्रभु हनुमान को आदर्श मान कर बल, बुद्धि और विवेक में अग्रणी बने।
कार्यक्रम का प्रारम्भ हनुमान चालीसा के संगीतमय पाठ से हुआ। समारोह में किरण स्मृति मंच के संरक्षक डा. सत्यनारायण माहेश्वरी, मंच के सचिव गोविन्द दीक्षित, प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, मुकेश जोशी, दिग्विजय सिंह भाटी, उदयलाल अहीर, पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन कुमावत, समाज सेवी राजकुमार दक, गिरिजा शंकर पालीवाल, उपप्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, प्रकाश पालीवाल, महेन्द्र कोठारी अपेक्स, हिम्मत सिंह चुण्डावत, बहादूर सिंह राठौड़, भेरुलाल जोशी, मांगीलाल कुमावत, महेन्द्र टेलर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष आकाश सहलोत, मंगल सिंह चौधरी, राजेन्द्र व्यास, दिनेश पालीवाल, रामलाल जाट, कालुसिंह जी राठौड़, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य, राजेश पालीवाल, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, हिम्मत मेहता, विजय बहादुर जैन, कुलदीप पूर्बिया आदि की विशेष उपस्थिति रही।
समारोह में 3 भाग्यशाली विद्यार्थियों को कूपन निकाल कर विशेष पुरस्कार दिए गए। देवनारायण खटीक को एल.इ.डी. टी.वी., फैजान हुसैन को स्मार्ट फोन एवं हिमांशु खण्डेलवाल को स्मार्टवॉच भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन दिनेश श्रीमाली, हितेश पालीवाल चारभुजा एवं उमा जोशी ने किया। मंच के संरक्षक डा. सत्यनारायण माहेश्वरी एवं निदेशक रेखा उंठवाल ने आभार व्यक्त किया।