×

विजया दशमी महोत्सव की तैयारी

रावण का पुतला 65 फीट, करीब 80 से 100 फीट लंबी सोने की लंका भी बनाई जाएगी

 

उदयपुर 16 अक्टूबर 2023।श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 24अक्टूबर मंगलवार को विजया दशमी महोत्सव मनाया जायेगा इसकी तैयारी के लिए शक्तिनगर स्थित सनातन धर्म मन्दिर में विशेष बैठक रखी गई। 

श्री बिलोचिस्तान पंचायत के उपाध्यक्ष जितेंद्र तलरेजा ने बताया कि  इस वर्ष दशहरा आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को 24 अक्टूबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक पर मनाया जाएगा ,

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था ,इस को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है, 24 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 9 बजे से समाज की परंपरा चली आ रही है की दशहरे पर नवशिशु का बाल मुंडन शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में होगा, उसके पश्चात दोपहर 3 बजे भगवान श्री राम व लक्ष्मण द्वारा भगवान शिव का पूजन शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में होगा दोपहर 3:30 पर शक्तिनगर से सनातन धर्म मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें  स्केटिंग, अखाड़ा प्रदर्शन एव विभिन्न झांकियां जो विभिन्न मार्ग से होते हुए शाम 5.30 बजे स्टेडियम पहुंचेगी  फिर 6.30 बजे भव्य आतिशबाजी, 7 बजे  लंका दहन और 7:15 पर रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतलों का आतिशी दहन होगा। 

पंचायत अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने बताया कि इस वर्ष दशहरा आश्विन माह की शुल्क पक्ष की दशमी तिथि 24 अक्टूबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम ,चेतक पर मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी के लिए शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में पंचायत व सेवा समिति के सभी सदस्यों को समितियां बनाकर कार्यभार सोपे गए । 

सेवा समिति के नरेन्द्र कथूरिया ने बताया कि कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा असत्य एव अधर्म के प्रतिक लंकाधिपति रावण पर विजयश्री के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष विजय दशमी महोत्सव बुधवार 24 अक्टूबर को परम श्रद्धेय श्री शैलेश कुमार ब्रिजवानी गुरु जी द्वारा विजय तिलक होगा एव कार्यक्रम में सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविंदसिंह टांक, पूर्व सांसद डॉ गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, उपमहापौर पारस सिंघवी, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, पंचायत पूर्व अध्यक्ष भीमदास तलरेजा विशिष्ट अतिथि रहेगें और प्रबन्ध निदेशक, पेस्टीसाइड इंडिया लिमिटेड के सलील सिंघल व प्रबंध निदेशक वोलेकेम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अरविंद सिंघल भी उपस्थित होगें। 

सेवा समिति के मनोज कटारिया ने बताया कि शहर में होने वाली यह कार्यक्रम श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जाता है , जिसमे शहर सभी धर्मप्रेमी शामिल होते हैं, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों को समितियां बनाकर कार्य सौपे गये जिसकी तैयारी मे कार्यकर्ताओं द्वारा रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले  की तैयारी व अन्य तैयारी मे लगे रहे । 

पूज्य श्री बिलोचिस्तान पंचायत के महासचिव विजय आहूजा ने बताया कि गांधी ग्राउंड में यह कार्यक्रम विशाल रूप से मनाया जाएगा, जिसमें रावण का पुतला 65 फीट,  मेघनाथ कुंभकरण का करीब 50 फिट होगा एव करीब 80 से 100 फीट लंबी सोने की लंका भी बनाई जाएगी, इसके लिए मथुरा से आई शाकिर अली की टीम बनाने में लगी हुई है, महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि इस बार कुछ अलग तरह से रावण दहन पर चर्चा हुयी साथ ही 20 अक्टूबर से शक्तिनगर स्थित बिलोचिस्तान भवन से समिति के सदस्यों द्वारा तीनो पुतले गांधी ग्राउंड में पहुचाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र तलरेजा ने की व बैठक के अन्त में सभी का धन्यवाद रमेश डोडेजा ने किया। बैठक पंचायत जितेंद्र तलरेजा, ओम प्रकाश बजाज,  मोहन तलरेजा, महेंद्र तलदार, हरीश भाटिया अमित ,रमेश तलदार, हेमन्त गखरेजा, रितेश तलदार, जय सपरा, नरेश कस्तूरी, नरेंद्र नारी तलरेजा, ललित, मुकेश वाधवानी, स्वरुप तुलसीजा प्रकाश बुधराज आदि ने कार्यक्रम की रुप रेखा बनाई।