{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर

18 जनवरी को समीक्षा बैठक

 

उदयपुर 17 जनवरी 2025 । प्रदेश की भजनलाल सरकार द्वारा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए उदयपुर के चयन के बाद से तैयारियां तीव्र गति से चल रही हैं। गांधी ग्राउंड में होने वाले इस भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिसकर्मी परेड की रिहर्सल में जुटे हुए हैं। वहीं, स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों में व्यस्त हैं।

जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कई मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और प्रदेश प्रशासन भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। प्रतिदिन नए दिशा-निर्देश और रूपरेखा तैयार की जा रही हैं।

18 जनवरी को समीक्षा बैठक

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक 18 जनवरी को जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार, उदयपुर में आयोजित होगी। इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।