सवीना जैन मन्दिर में पारितोषिक वितरण
पर्युषण पर्व के 10 दिनों मे बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में विजेता रहने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया
उदयपुर 3 अक्टूबर 2023। श्री 1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सवीना में दस लक्षण महापर्व के उपरान्त श्री पद्मावती युवा संस्थान सवीना द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
राजकुमार वेलावत ने बताया की सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि प्रभुलाल यादव, भंवर मेहता, ललित मालवी, राजकुमार देवड़ा, डूंगर सिंह देवड़ा, निकिता वेलावत, विद्वान नमन भैया उपस्थित रहे।
यहां जूनियर व सीनियर बालिकाओं की नृत्य प्रतियोगिता की गई। सचिव कमलेश लखावला ने बताया की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जतिन गाँधी (आयुक्त देव स्थान विभाग), शांतिलाल वेलावत, (अध्यक्ष सकल दिगंबर जैन समाज उदयपुर) सवीना सेठ मांगीलाल लखावला, सचिव जीतमल सिंघवी, डॉ. उदयचंद जैन, रोशन लाल वेलावत, रमेश सिंघवी मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन दीपक देवड़ा ने किया और बताया की उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक राज किरण और हरप्रीत कोर थे। भूपेन्द्र जोलावत ने बताया की वर्ष 2023 के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया। मिलन चित्तोड़ा ने बताया की पर्युषण पर्व के 10 दिनों मे बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में विजेता रहने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया। यहां तपस्वियों का सम्मान किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष नरेन्द्र मुण्डलिया ने बताया की नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्रितीय व तृतीय स्थान वाले जूनियर व सीनियर वर्ग के सभी ग्रुप को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार दिया गया व संस्थान अध्यक्ष ने समारोह का सफलता पूर्वक होने पर संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया।