×

बर्ड फेस्टिवल में पुष्पा खमेसरा की प्रदर्शनी होगी आकर्षण का केन्द्र

उड़ान परिंदों की डाक टिकटों के संसार में

 

उदयपुर, 10 जनवरी 2024। विगत नौ वर्षों से लगातार झीलों की नगरी उदयपुर में वन विभाग द्वारा विशाल बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 

उसी क्रम में इस वर्ष भी 12 तारीख से तीन दिवसीय पक्षी उत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात डाक टिकट संग्रहकर्ता उदयपुर निवासी डॉक्टर पुष्पा खमेसरा द्वारा भारत सहित विश्व के विभिन्न 372 देश से जारी किए गए 14000 से ज्यादा देशों के डाक टिकटों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सन 1878 से आज तक के पक्षी पर जारी किये डाक टिकट होगें।

इस बार प्रदर्शनी का आकर्षण 200 देशो से 1500 से अधिक विश्व के विभिन्न उल्लू की प्रजाति पर डाक टिकट रेपटर पर डाक टिकट आकर्षण का केंद्र रहेगा।