×

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Q- connect क्वालिटी वीक  

पेशेंट एंड एम्प्लॉय सेफ्टी डे, हैंड हाइजीन डे एवं ट्राई शील्ड सेफ्टी डे के अंतर्गत ट्रेनिंग एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन
 

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में क्यू कनेक्ट (Q- connect) क्वालिटी वीक 2024 का 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजन किया गया। 

गुणवत्ता एवं मान्यता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निशा पोरवाल एवं उप प्रबंधक रियंक गांगावत ने बताया की इनमें पेशेंट एंड एम्प्लॉय सेफ्टी डे, हैंड हाइजीन डे एवं ट्राई शील्ड सेफ्टी डे के अंतर्गत ट्रेनिंग एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  

प्रतियोगिताओं में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कॉम्पिटिशन में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन गुणवत्ता विभाग की अनुषा जैन द्वारा किया गया ।