×

राजस्थान का पहला पलाश पुष्पन उत्सव 21 को उदयपुर में

21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस

 

फूलो के सौन्दर्य एवं प्रकृति के प्रति आमजन में जागरुकता लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।

उदयपुर 19 मार्च 2021 । विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर प्रदेश का पहला पलाश पुष्पन उत्सव 21 मार्च को उदयपुर में मनाया जाएगा।

उप वन संरक्षक मुकेश सैनी ने बताया कि पलाश महोत्सव का आयोजन शहर से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर अहमदाबाद मार्ग स्थित ग्राम पंचायत देवाली ग्रामीण के किटोड़ा (दईमाता) गांव स्थित पलाश कुंज में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में रविवार सुबह 8.30 बजे से किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि वन खण्ड समर में बहुतायत से पलाश के वृक्ष पाये जाते है। इस समय पलाश के वृक्ष फूलों से आच्छादित रहते है। फूलो के सौन्दर्य एवं प्रकृति के प्रति आमजन में जागरुकता लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।