×

ग्रामीण और शहरी ओलंपिक 23 जून की जगह 10 जुलाई से शुरू होंगे

23 जून तक होंगे पंजीयन

 

उदयपुर ज़िले को 3 लाख 10 हजार सहभागियों का लक्ष्य मिल था; अब तक ज़िले से 3 लाख 76 हजार पंजीयन हो गए हैं...

राजीव गाँधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल अब 10 जुलाई से होंगे। राज्य सरकार ने आयोजन की तारिख आगे बढ़ा दी है। पहले ये खेल 23 जून से शुरू होने थे। इसके साथ ही खेलो में हिस्सा लेने के लिए पंजीयन की तारिख भी 23 जून तक कर दी गई है।

60 प्रतिशत सहभागिता स्कूली विद्यार्थियों की

शासन सचिव खेल विभाग नरेश कुमार ठकराल ने बताया की आवश्यक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है की इन खेलों में 60 प्रतिशत सहभागिता स्कूली विधयार्थियों की होगी। उन्होंने बताया की शिक्षा विभाग के तहत विद्यालयों में 26 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। वही विद्यालय खुलने के बाद करीब एक सप्ताह तक नए नामांकन होंगे। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आयोजन की तारीख में बदलाव किया गया है।

3 लाख 76 हज़ार 154 पंजीयन

उल्लेखनीय है की ओलंपिक खेलो के लिए उदयपुर में अब तक 3,76,154 पंजीयन हो चुके है,जबकि लक्ष्य 3 लाख 10 हज़ार का मिला था।