{"vars":{"id": "74416:2859"}}

लोक कला मंडल में रंगांजलि 25 अप्रैल को 

रंगांजलि कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा

 

उदयपुर 24 अप्रैल 2025 । नृत्य, संगीत, नाट्य एवं चित्रकला के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को सँवारकर इन सभी कलाओं के प्रति युवा को आकर्षित करने तथा इनका प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से स्थापित प्रसिद्ध संस्था ’’रंगपृष्ठ’’ द्वारा विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की शृंखला में ’’रंगांजलि’’ कार्यक्रम का आयोजन 25 अप्रैल 2025 को भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर सायं 7ः30 बजे से किया जाएगा।

रंगांजलि कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग की छात्राओं द्वारा कत्थक से सम्बन्धित विविध पहलुओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा तथा इन सभी पहलुओं को प्रदर्शित करते हुए कत्थक की विभिन्न शैलियों में इन बाल एवं युवा कलाकारों द्वारा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।

रंगपृष्ठ संस्था की सचिव शिप्रा चटर्जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उदयपुर में रह रहे बाल एवं युवा कलाकारों को कला के प्रति उत्साहित करने के साथ उनमें इन कलाओं को समझने, इन्हें सीखने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ इनका प्रचार-प्रसार कर भारतीय कलाओं को देश-विदेश में पहुँचाना भी है। इसी आशय से रंगपृष्ठ संस्था पिछले कई वर्षों से उदयपुर शहर के साथ प्रदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी प्रस्तुतियाँ करती रही है।

संस्था द्वारा देश के पहले और विश्व के आठवें थिएटर ओलम्पिक में भी प्रस्तुति दी गई थी। उन्होंने कहा कि संस्था कलाओं के उत्थान एवं युवाओं को इनसे जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए हम समय पर कार्यशालाओं के साथ नृत्य, नाट्य, संगीत की प्रस्तुतियाँ भी करते रहे हैं। रंगांजलि कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।