दूसरा इज्तिमाई सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन
नवंबर 2025 में होगा सम्मेलन
Jun 23, 2025, 14:25 IST
उदयपुर 23 जून 2025। समाज सेवी ग्रुप शबाबे अहले सुन्नत को ओर से नवंबर 2025 में दूसरा इज्तिमाई सम्मेलन (सामूहिक निकाह) उदयपुर में होगा। जिसके पोस्टर का विमोचन रविवार 22 जून को मल्लातलाई स्थित चिश्तिया पब्लिक स्कूल में हुआ।
मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज ने बताया कि दूसरा इज्तिमाई सम्मेलन 2 नवम्बर 2025 को उदयपुर में होगा। जिसके पोस्टर का विमोचन रविवार 22 जून को हुआ। कार्यक्रम की सदारत मस्जिद के इमाम मोहम्मद इश्हाक अकबरी ने की ।
इस अवसर पर मस्जिद कमेटी शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप के सदस्य गण, शहर की मस्जिदो से आये इमामों सहित मौहल्ला वासियों की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया।