संघ का पथ संचलन कल तीन स्थानों पर
द्विवेणी संगम होगा विशेष
उदयपुर 23 अक्टूबर 2023 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयदशमी पर परंपरागत रूप से होने वाला पथ संचलन कल होगा। उदयपुर महानगर इकाई की ओर से संचलन एवं विजयादशमी उत्सव तीन स्थानों पर होगा। तीनों संचलन में स्वयंसेवकों का संपत समय प्रातः 7:45 बजे रहेगा, इसके बाद शस्त्र पूजन एवं बौद्धिक कर्ता द्वारा उद्बोधन होगा और फिर संचलन प्रारंभ किया जायेगा। आज संचलन को लेकर शहर में विभिन्न तैयारियां की गई, जिससे स्वयंसेवकों एवं समाज जन में बहुत उत्साह है।
संचलन क्रमांक 1 का स्थान सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रकाश द्वार रहेगा - इस संचलन का द्विवेणी संगम प्रातः 10:07 पर वीर सावरकर चौराहा 100 फीट पर पर होगा। संचलन क्रमांक 2 का स्थान विद्या निकेतन सेक्टर 4 रहेगा - इस संचलन का द्विवेणी संगम प्रातः 10:17 पर सेक्टर 6 पुलिस थाना चौराहा पर होगा। संचलन क्रमांक 3 का स्थान कचेली तेली समाज गार्डन, सेवा भारती चिकित्सालय, हरिदास जी की मगरी रहेगा।
इस संचलन का द्विवेणी संगम प्रातः 10:21 बजे अम्बामाता जी मंदिर चौक के पास होगा।
संघ के महानगर इकाई ने शहर वासियों से भी आग्रह किया है कि वे पथ संचलन के मार्ग व समय के अनुरूप उस ओर पथ संचलन निकलने के बाद ही आगे बढ़ें, स्वयंसेवकों पर गुलाल न डालें और पुष्प वर्षा भगवा ध्वज पर ही करें।