फतेहसागर पर 'रन 4 ऑटिज्म' का हुआ आयोजन
विजेताओं को पुरस्कार एवम् सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, टी-शर्ट और अल्पाहार दिया गया
उदयपुर 18 अप्रैल 2024 । अप्रैल माह को ऑटिज्म जागरूकता माह के रूप में मनाते हुए, संकल्प पीडियाट्रिक रिहबिलिटेशन सेंटर 'रन 4 ऑटिज्म' के जरिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन का शुभारंभ 17 अप्रैल को शाम 5:00 बजे फतेहसागर (देवाली की तरफ़) जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौर ने किया । व प्रतिभागियों को दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाई।
संकल्प केंद्र उदयपुर में पिछले 14 वर्षों से विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए काम कर रहा है। उनका उद्देश्य यह जागरूकता फैलाना है कि ऑटिज्म कोई रोग नहीं है। ऑटिज्म वाले बच्चे भी सीख सकते हैं और बढ़ सकते हैं। वे कम नहीं बल्कि अलग हैं।
आस्था मुर्डिया ने बताया कि विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे, अन्य बच्चे और वयस्क सभी ने मिलकर 2 किमी, 4 किमी और 5 किमी की दौड़ में भाग लिया। जिनकी कुल संख्या 200 थी |
संकल्प के संस्थापक डॉ. जया और डॉ. रुचि ने बताया कि विजेताओं को पुरस्कार एवम् सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, टी-शर्ट और अल्पाहार दिया गया ।