उदयपुर में ‘‘रन फॉर शहीद मेजर मुस्तफा’’ का आयोजन 21 अक्टूबर को
शौर्यचक्र विजेता को श्रद्धांजलि
उदयपुर 15 अक्टूबर 2025। देश के लिए शहीद हुए शहर के वीर सपूत शौर्यचक्र विजेता शहीद मेजर मुस्तफा की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चौथा ’’रन फॉर शहीद मेजर मुस्तफा’’ कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद हिदायत तुल्ला ने बताया की पिछले 3 वर्ष से ’’रन फॉर मेजर मुस्तफा’’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, स्कूल के बच्चे, स्कूली बैंड, एनसीसी कैडैट्स, शहीद अभिनव नागौरी का माता पिता, शहीद अर्चित वर्डिया की माता भी शामिल होते है।
इस वर्ष 21 अक्टूबर को दिपावली त्यौहार भी है अतः संयोजक हिदायत तुल्ला ने सभी शहर वासियों से अपील की है दिपावली त्यौहार के सुनहरे मौके पर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
रन फॉर मुस्तफा फतह सागर पी.पी. सिंघल मार्ग से प्रारम्भ होगी जिसको मेजर मुस्तफा की माता पिता जकीउद्दीन एवं फातिमा बोहरा सुबह 8.30 बजे झण्डा दिखाकर रवाना करेंगी जो बच्चों के बैंण्ड की धुनों, तिरंगो के साथ एवं शहीद मेजर की तख्तीयां हाथों में लेकर रवाना होकर फतहसागर पाल पर समाप्त होगी जहां श्रद्धांजलि सभा और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा।