रमा मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट और उदयपुर तालीम तरबियत फाउंडेशन ने मुस्लिम छात्रों को दी छात्रवृति
उदयपुर 21 अक्टूबर 2024 । विद्यार्थियों को शैक्षिक प्रोत्साहन के रूप में शहर के रमा मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट और उदयपुर तालीम तरबियत फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को मुस्लिम समाज की 213 छात्राओं और 77 छात्रों को लगभग 9 लाख रूपया छात्रवृत्ति का वितरण विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा किया गया। इस मौके पर छात्रवृत्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित हुआ।
समारोह में समाजसेवी अजय एस. मेहता, हेमराज भाटी, शेख शब्बीर के. मुस्तफा, श्रीमती बतुल हबीब, सेवानिवृत उप कल्याण आयुक्त जाहिद मोहम्मद मंसुरी, संयोजक अब्दुल लतीफ मंसुरी, डॉक्टर इकबाल सागर और अनेक गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
छात्रवृत्ति समारोह की अध्यक्षता राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. सैयद इरशाद अली ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों को पूरी तरह अपडेट रहना चाहिए। पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए, टीचर व पेरेंट्स से गाइडेंस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्या ट्रेंड चल रहे हैं, उसके बारे में अवेयर रहना चाहिए, निराशा से बचना है और सिर्फ अच्छा सोचना है।
कार्यक्रम समन्वयक जाहिद मोहम्मद मंसुरी ने बताया कि समारोह दौरान छात्रवृत्ति पत्रों का वितरण डॉ. वसीम अहमद, अरूण जकरिया, डॉ. रक्शी खान, इशाक मंसुरी, प्राचार्य फिरदोस खान, श्रीमती जोहरा खान, श्रीमती फातिमा मुस्तफा व अनेक प्रबुद्धजनों के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। समारोह का संचालन नीलोफर मुनीर ने किया।