E.P.R. पर UCCI में सेमिनार का आयोजन

सेमिनार में उद्योग और व्यवसाय से जुडे लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया

 
UCCI

उदयपुर 24 अगस्त 2024। “ई.पी.आर. सम्बन्धी नियमों की अनुपालना के लिये सरकार काफी सचेत है। अनुपालना नहीं करने पर उद्योग और व्यवसाय बन्द हो जायेंगे।“ उपरोक्त जानकारी यूसीसीआई में कल्पना पंवार द्वारा दी गई।

आई.आई.एम.एम. उदयपुर चैप्टर और उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा संयुक्त तत्वावधान में यूसीसीआई भवन के पीपी सिंघल ऑडिटोरियम में “ई.पी.आर. कम्पलायंस एण्ड बिजनेस सस्टेनेब्लिटी“ पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में रीसाईकिल हैदराबाद की कल्पना पंवार और विनय अग्रवाल विषय विशेषज्ञ थे। सेमिनार में उद्योग और व्यवसाय से जुडे लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के आरम्भ में आई.आई.एम.एम. उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन अनिल मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में ई.पी.आर. के महत्व को रेखांकित किया। वर्तमान समय में प्लास्टिक का उपयोग अवशयम्भावी है। सरकार का यह प्रयास है कि प्लास्टिक वेस्ट को रीसाईकिल कर पुनः उपयोग में लिया जाये। यूसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने अपने सम्बोधन में वर्तमान समय में वेस्ट निस्तारण को सबसे बडी चुनौती बताया।

विषय विशेषज्ञ सुश्री कल्पना पंवार एवं विनय अग्रवाल ने पावर पाॅईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अपशिष्ट प्रबन्धन एवं पर्यावरण संरक्षण नियमों के तहत ई.पी.आर. की अनुपालना को अनिवार्य किया गया है। ई.पी.आर. इस अवधारणा पर आधारित है कि उत्पन्न अपशिष्ट के प्रबन्धन की प्राथमिक जिम्मेदारी उत्पाद के निर्माता की स्वयं की है।

विषय विशेषज्ञ ने स्लाईड शो के माध्यम से बताया कि ई.पी.आर. सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन अथवा अनुपालना नहीं करने पर व्यवसाय पर जुर्माना लगाना और बिजनेस का संचालन बंद करना शामिल है। प्रश्नकाल के दौरान विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों की ई.पी.आर. नियमों से सम्बन्धित शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। आई.आई.एम.एम. की नेशनल काउंसलर श्रीमति प्रिया मोगरा ने समापन टिप्पणी प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का संचालन आई.आई.एम.एम. उदयपुर चैप्टर के सेक्रेट्री पीपी भट्टाचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम मेें प्रतीक हिंगड, पीएस तलेसरा, सीपी तलेसरा, अंशुल मोगरा, प्रकाशचन्द्र बोलिया, केजार अली, मनमोहनराज सिंघवी, डाॅ विवेक वशिष्ठ, सुनील अग्रवाल, डी.सी. झंवर, श्रीमति हसीना चक्कीवाला आदि सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।