मुस्लिम समुदाय ने अकीदत के साथ गुज़ारी शब ए बारात  

मज़हबे इस्लाम में इस रात को हिसाब किताब वाली रात और बेहद पाक बताया गया है

 
shab e barat

शब-ए-बरात की रात को हिसाब किताब की रात भी कहा जाता है

शब-ए-बरात खास रातों और दिनों में से एक अहम रात हैं। बरात का मतलब होता है निजात और शब-ए-बरात का मतलब होता है गुनाहों से निजात की रात। कल होली के साथ ही शब-ए- बारात मनाई गई। शब-ए-बरात मुसलमानों के लिए इबादत और मज़हबी जानकारों के अनुसार शब-ए-बरा त या शब ए क़द्र के मौक़े पर ख़ुदा अपने बंदों पर ख़ास रहमतें और बरकतें करते हैं, और अपने बंदों की दुआओं को क़ुबूल करते हैं। फज़ीलत की रात होती हैं।

shb e barat

हज कमेटी ऑफ इंडिया के हज ट्रेनर ज़हीरुद्दीन सक्का ने बताया कि इस रात मुसलमान इबादत के लिए खास एहतमाम करते हैं और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। कल शहर की मस्जिदों में मुसलिम समुदाय के लोगों ने पूरी रात अल्लाह की इबादत की, और अपने गुनाहों की माफी मांगी। वहीं लोगों ने कब्रिस्तानों पर जाकर अपने बुजुर्गों की कब्रों पर फातेहा पढ़ी और सभी के लिए दुआए मांगी।