{"vars":{"id": "74416:2859"}}

350वीं शहीदी शताब्दी यात्रा उदयपुर पहुँची 

संगत ने किया भव्य स्वागत

 

उदयपुर 19 अक्टूबर 2025 । धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में निकाली गई शहीदी यात्रा का उदयपुर में भव्य स्वागत किया गया।

17 अक्टूबर की शाम, यात्रा के उदयपुर आगमन पर बड़ी संख्या में संगत डबोक तक पहुँचकर यात्रा का स्वागत करने गई। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर फूलों की वर्षा, अरदास और लंगर सेवा के साथ यात्रा का सत्कार किया गया।

यात्रा का रात्रि प्रवास गुरुद्वारा सचखंड दरबार, सिख कॉलोनी, उदयपुर में हुआ, जहाँ 3000 से अधिक श्रद्धालुओं के लिए विशाल लंगर का आयोजन किया गया।

18 अक्टूबर की सुबह, अरदास उपरांत यात्रा का प्रस्थान गुरुद्वारा साहिब, सिख कॉलोनी से जोधपुर के लिए हुआ। यह यात्रा नगर कीर्तन उदयपुर शहर से गुजरा, जहाँ पूरे मार्ग में संगत “धन गुरु तेग बहादुर साहिब जी” के जयकारों से वातावरण गूंजा उठा।

विभिन्न समाजों, संस्थाओं और अन्य धर्मों के प्रतिनिधियों ने भी यात्रा का स्वागत कर एकता और श्रद्धा का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। उदयपुर की संगत सुखेर तक यात्रा के साथ रही और श्रद्धापूर्वक विदाई दी।

यह ऐतिहासिक यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बलिदान, मानवता, और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रतीक बनी।