×

श्री कृष्ण जन्मोत्सव में रंग गया उदयपुर शहर

मंदिर में प्रभु के दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं
 

उदयपुर 26 अगस्त 2024। जन्माष्टमी पर झीलों का शहर कान्हा के जन्मोत्सव में रंग गया। घरों से लेकर मंदिर और संस्थानों में जन्माष्टमी के विभिन्न आयोजन हुए। 

जगदीश मंदिर में सोमवार सुबह ठाकुरजी की मंगला आरती से जन्माष्टमी की शुरुआत हुई। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। मंदिर में प्रभु के दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर सहित जगदीश चौक में पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। 
 

मंदिर में आज बधाई गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन-कीर्तन होंगे। रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर महाआरती की जाएगी। इस दौरान ठाकुरजी को पंचामृत एवं पंजेरी का भोग धराया जाएगा। मंगलवार को बधाई गायन, ढाढन-ढाढिन के नृत्य और भजन व नंद महोत्सव होगा। 

28 अगस्त को दधिका उत्सव होगा। इसमें देश के ख्यात कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य की प्रस्तुति देंगे। उधर, सूरजपोल स्थित अस्थल मंदिर में जन्माष्टमी के आयोजन मंगलवार को होंगे। ठाकुरजी के जन्म पर तोपों की सलामी दी जाएगी।