श्रीमाली समाज सामुहिक करवा चौथ उद्यापन 20 अक्टूबर को
संस्कार भवन हुआ सजकर तैयार, 800 महिलाएं एक साथ करगी चन्द्र पूजन
उदयपुर 19 अक्टूबर 2024। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड द्वारा आयोजित होने वाले सामुहिक करवा चौथ उद्यापन कार्यक्रम के लिये टाइगर हिल स्थित श्री संस्कार भवन सजकर तैयार हैं। आयोजन समिति की निगरानी में संस्कार पर सभी तैयारियां अब पुरी हो चुकी हैं। संस्कार भवन में आकर्षक लाईटिंग की हैं तो वहीं टेंट लगाकर पूजन ग्राउण्ड और भोजन ग्राउण्ड को तैयार कर लिया गया हैं।
श्री संस्कार भवन परिसर में करीब पचास महिलाएं सामुहिक उद्यापन कर रही हैं, ऐसे में उनकी गौरणियों सहित 800 से ज्यादा महिलाएं एक जगह जमा होकर चन्द्रमा को अघ्र्य देगी और पूजन कर अपने सुहाग की लगी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना करेगी। महिलाओं को समय से पूर्व ही संस्कार भवन आने के लिये सूचित कर दिया हैं जिससे उद्यापन करने वाली प्रत्येक महिला को उसकी सभी गौरणियों से संबधित पूजन सामग्री उपलब्ध करा दी जाये।
श्रीमाली समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि श्री संस्कार भवन में दो भाग में ग्राउण्ड को बांटा गया हैं, जिसमें एक भाग में सभी आठ सौ महिलाएं पूजन करेगी और दूसरे भाग में सभी को टेबल और बैंच पर बिठाकर भोजन कराया जायेगा। भोजन के लिये चन्द्र उदय से पूर्व भी पुरूषों को भोजन कराने की व्यवस्था हैं और चन्द्र पूजन के बाद सबसे पहले सभी निर्जल रहकर व्रत करने वाली महिलाओं को भोजन कराऐंगे। एक साथ चौर सौ लोगों के बैठकर भोजन की व्यवस्था हैं और कुल 2500 से ज्यादा लोग भोजन करेंगे। समाज की यूवा टीम के करीब 150 से ज्यादा सदस्य धोती-कुर्ता, कुर्ता-पायजामा पहनकर पारंपरिक वेशभुषा में परोसकारी की कमान संभालेंगे।
श्रीमाली समाज द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने और व्यवस्थाओं को सूचारू रखने के लिये कई समितियों को बनाया गया हैं। जिसमें पांडाल समिति, भोजन निर्माण समिति, भोजन वितरण समिति, पूजन व्यवस्था समिति, मातृशक्ति समिति, यूवा समिति शामिल है। समिति के सभी सदस्य बैच लगाकर प्रांगण में मौजुद रहेंगे। सभी समितियों को कार्य विभाजन कर दिया गया हैं और जिम्मेदारी को पूरी करने के लिये आव्हान किया गया हैं।