{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सिख मीडिया सेंटर ने बोर्ड मे मेरिट मे आए छात्रों की सम्मानित किया 

ब्राइट स्टार्स ऑफ़ सिख समाज 2024

 

उदयपुर। सिख मीडिया सेंटर, उदयपुर द्वारा एक सम्मान समारोह "ब्राइट स्टार्स ऑफ़ सिख समाज 2024" का आयोजन रविवार 1 दिसंबर 2024 को किया गया। 

कार्यक्रम में सिख समाज उदयपुर के वो बच्चे जिन्होंने दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड्स परीक्षा 2024, कॉलेज व अन्य परीक्षाओं में मे कड़ी मेहनत कर मेरिट हासिल किया है तथा किसी भी स्पोर्ट्स में स्टेट, नेशनल, इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा परफॉर्म किया है, उन्हें प्रोत्साहित किया गया।  

सिख मीडिया सेण्टर, उदयपुर के विरेन्द्र सिंह अरोड़ा ने बताया की हमारे बच्चे हमारा भविष्य है अतः उनकी उपलब्धियों की सराहना करना हमारी जिम्मेदारी है। प्रोत्साहन समारोह मे 29 बच्चो को प्रशंसा पत्र, ओपरना एवं सिख इतिहास की किताबे भेट की गयी। यह कार्यक्रम दिल पंजाबी 3 रेस्टोरेंट मे आयोजित किया गया।