{"vars":{"id": "74416:2859"}}

निगम ने शुरू की दीपावली मेला तैयारी

मेले में प्रथम दो दिन स्थानीय प्रतिभाओ को मिलेगा मौका

 

उदयपुर 8 अक्टूबर 2024 । शहर का प्रसिद्ध दीपावली मेला नगर निगम द्वारा इस वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाने का तय किया है, जिसको लेकर निगम ने अपने स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी है। मेले में भाग लेने वाली स्थानीय प्रतिभाओ से प्रस्तुति के आवेदन भी मंगवा दिए हैं।

नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्षा चंद्रकला बोल्या ने बताया कि महापौर गोविंद सिंह टाक,आयुक्त राम प्रकाश एवं उप महापौर पारस सिंघवी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आयोजित होने वाले दीपावली मेले की तैयारियां प्रारंभ करवा दी है। निगम परिसर में लगने वाला मेला इस वर्ष भी 15 दिन का आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रथम 2 दिन स्थानीय प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उन्हें मौका दिया जाएगा जिससे वो अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर अपना भविष्य संवार सके।

मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम दो दिन 21 व 22 अक्टूबर को स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा नृत्य, संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगें। इसमें भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी / कलाकार जिनकी आयु 12 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो वे दिनांक 15 अक्टूबर तक नगर निगम की राजस्व शाखा से आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र उसी दिन 15 अक्टूबर को सायं 4.00 बजे तक जमा भी कराने होंगे। इसके पश्चात आए आवेदन पर विचार नही किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को नगर निगम द्वारा पृथक से सूचित किया जायेगा। भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित दिनांक तक अपने आवेदन आवश्यक रूप से जमा करावे, निर्धारित समयावधि समाप्ति पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगें।

ज्यादा से ज्यादा प्रसिद्ध हो स्थानीय कलाकार

नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या ने बताया कि स्थानीय प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रसिद्ध करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष मेले के प्रथम दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाता है। वर्तमान युग सोशल मीडिया का योग है यूट्यूब पर कई सारे सितारे प्रसिद्धि पा रहे हैं, इसी तरह उदयपुर से भी कोई ऐसी प्रतिभा जो विश्व पटल पर अपना नाम रोशन कर सकती है।