नुक्कड़ नाटक में दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान बनाएं
उदयपुर, 20 जनवरी 2024। जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।
ज़िला परिवहन अधिकारी अनिल सोनी ने बताया कि युवा पीढ़ी के साथ आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने, वाहन चालकों को सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सेवाश्रम ब्रिज के नीचे बीएन गर्ल्स कॉलेज की छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
आधार फाउन्डेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि जागरूकता के माध्यम से लोगों में बदलाव लाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर बीएन गर्ल्स कॉलेज की डॉ. लोकेश्वरी राठौड़ भी उपस्थित रही। वहीं दूसरी ओर सड़क सुरक्षा जागरूकता गतिविधियों के तहत आरटीओ इंस्पेक्टर तेजपाल ने यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान बनाएं।