मस्तान बाबा उर्स के दूसरे दिन पेश किये गए सूफियाना कलाम
मशहूर कव्वाल कौनेन वारसी ब्रदर्स ने सूफियाना कलाम पेश किए
उदयपुर 3 सितंबर 2024। वादी ए मस्तान, मुल्लातलाई, उदयपुर में सय्यद ख्वाज़ा मुहम्मद अब्दुर्रऊफ उर्फ़ मस्तान बाबा का 27 वा उर्स मुबारक के दूसरे दिन मशहूर कव्वाल कोनेन वारसी ने सूफियाना कलाम पेश किये।
मस्तान बाबा दरगाह ट्रस्ट के प्रवक्ता अनीस इक़बाल ने बताया कि वादी ए मस्तान, मुल्लातलाई, उदयपुर में सय्यद ख्वाज़ा मुहम्मद अब्दुर्रऊफ उर्फ़ मस्तान बाबा का 27 वा उर्स मुबारक के दूसरे दिन दोनों वक्त जयरिनों के लिए माकूल लंगल का इन्तेजाम किए गए व बाद नमाज ईशा देश के मशहूर कव्वाल कोनेन वारसी ब्रदर्स ने जश्ने मस्तान में मस्तान बाबा के शान में अपना मशहूर कलाम "आज है नूर की बरसात हुसैन आए है" व "दामने तालब फेला कर है या मस्तान पुकारा करते है" जैसे कलाम पेश किया।
इसी के साथ कव्वाल महबूब साबरी, रामपुर (यू. पी.) ने अपना मशहूर कलाम "नजर में जलवे समा रहे है वो रुख से पर्दा उठा रहे है" पढ़ा इस मुबारक मोके देर रात तक सभी जयरिनों ने सूफियाना कलामो का लुत्फ़ उठाया व देश, प्रदेश के हजारों की संख्या में जायरिनों ने हाजरी दी साथ ही।
इस मोके पर दरगाह के चीफ़ ट्रस्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री सीएम इब्राहिम ने समस्त ट्रस्ट मेम्बर के साथ आवशयक बैठक रखी जिसमे उर्स से सम्बंधित जायरिनों के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने के लिये कहा।