{"vars":{"id": "74416:2859"}}

लोक कला मंडल में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ 

संस्था के कलाकारों द्वारा स्थानीय प्रतिभागियों को लोक कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है

 

उदयपुर 15 मई 2025 । भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर द्वारा आमजन को लोक कलाओं के प्रचार-प्रसार  एवं आमजन को प्रशिक्षित करने के उद्धेश्य से प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागियों को लोक नृत्य, लोक गायन, लोक वादन एवं पुतली कला का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एक माह के इस प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों को मंच पर प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाएगा।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि संस्था में एक माह का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हुआ है। जिसमें संस्था के कलाकारों द्वारा स्थानीय प्रतिभागियों को लोक कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में 08 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी कार्यालय समय में आकर अपना पंजीयन करा सकते है। प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन प्रातः 09 से 11 बजे के बीच आयोजित हो रहा है।

उन्होंने बताया कि संस्था में दिनांक 12 मई से एक माह की नाट्य प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दो पारियों में प्रतिभागियों को नाट्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है।