×

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 

7 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया गया

 

उदयपुर 2 अक्टूबर 2024। उत्तर पश्चिम रेलवे तत्वावधान में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया गया | 

इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 17 सितंबर को संस्थान के शास्त्री सभागार में प्राचार्य जय प्रकाश, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी अजय जैन एवं सभी अधिकारीयों, कर्मचारीयों के द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमे 18 सितम्बर को संस्थान में स्वच्छता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत सभी कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया, साथ ही कार्य क्षेत्र की साफ सफाई के अंतर्गत सभी कर्मचारियों एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा अपने कार्यालयों एवं कक्षाओं की साफ सफाई की गई। 

25 सितम्बर को छात्रावासों की डोर टू डोर अवेरनेस कार्यक्रम में सफाई एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में 2 अक्टूबर को प्रातः “स्वच्छता ही सेवा” की शपथ प्राचार्य जय प्रकाश जी के द्वारा दिलाई तथा स्वच्छता की जरूरत पर जोर दिया। तत्पश्चात संस्थान में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में 100 पौधे लगाए गए एवं विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 100 कर्मचारियों तथा 800 प्रशिक्षार्थियों द्वारा श्रमदान किया गया।