×

ताल सीजन-1 में 70 जनें हुए सम्मानित

सुर संगम संस्था की ओर से संस्थापक कृष्ण कुमार देहलवी की स्मृति में हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित राजस्थान साहित्य अकादमी में आयोजित

 

उदयपुर 5 जनवरी 2022 । सुर संगम संस्था की ओर से संस्थापक कृष्ण कुमार देहलवी की स्मृति में हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित राजस्थान साहित्य अकादमी में आयोजित ताल सीजन-1 के पुरूस्कार वितरण समारोह में 70 जनों को पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

संस्था की निदेशक रेणु गोर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य डाॅ. विवेक कटारा, गिर्वा की पूर्व प्रधान सुखवीर कटारा, डूंगरपुर के पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान, इंदिरा आईवीएफ हेड डॉ.तरुणा गोडलीया, डाॅ. सरोज, ओम कुमावत, डाॅ. राजेश सुरभि मेनारिया, अदिति राठौड़, संयोजक एस.गोरेर, मृदुला बोबरा थी।

इस ग्रांड फिनाले में चार श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। 22 पुरस्कार प्रथम श्रेणी के, 16 पुरस्कार द्वितीय श्रेणी के 13 पुरस्कार तृतीय श्रेणी के और 24 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान अवॉर्डी एवं युवा पुरस्कार अवार्डी पंडित अनुज मिश्रा एवं नेहा सिंह मिश्रा भी मौजूद थे।  

समारोह के बीच में बच्चों द्वारा गीतों की प्रस्तुतियां भी दी गई। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भगवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन वर्तमान निदेशक अशोक देहलवी एवं सौरभ देहलवी ने किया।