तैलिक साहू समाज सामूहिक विवाह 2 फ़रवरी को
इस अवसर पर समाज की वेबसाईट एवं एप्स का भी होगा शुभारम्भ
उदयपुर 31 जनवरी 2025 । तैलिक साहू समाज पंच महासभा द्वारा आयोजित 33वां सामुहिक विवाह 2 फरवरी 2025 बसन्त पंचमी को आयोजित कराया जा रहा है जिस हेतु लग्न जेलाई की रस्म सम्पन्न की गई एवं तुलसी विवाह की बोली भी लगाई गई। यह भी निर्णय लिया कि सामुहिक विवाह के दिन सभी समाज बन्धु अपने व्यवसाय बन्द रख आयोजन में भाग लेंगे।
समाज अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश साहू ने बताया कि तुलसी विवाह सहित 10 जोडों का सामुहिक विवाह कराया जा रहा है इस हेतु लग्न जेलाई रस्म समाज के नोहरे में सम्पन्न की गई इस दौरान वर वधु दोनो के परिवार के समधीजन उपस्थित हुए एवं पंडित जी द्वारा मंत्रोचार के साथ वधु पक्ष के द्वारा वर पक्ष को लग्न जेलाये गये। इस अवसर पर समाज की और से तुलसी विवाह के आयोजन हेतु यजमान की बोली भी लगाई गई उसमे अधिकतम बोली लालुराम गुलाणिया के नाम से रही।
मुख्य सचेतक श्याम मंगरोरा ने बताया कि सामुहिक विवाह की तैयारिया जोर शोर से चल रही है शुभ विवाह माहेश्वरी सदन तीज का चैक में सम्पन्न होगा तथा समाज के सभी बन्धुओ हेतु सामुहिक महाभोज का आयोजन ओसवाल भवन मुखर्जी चैक में किया जायेगा इस आयोजन में समाज के करीब 8 से 10 हजार लोग शामिल होंगे। समाज ने निर्णय लिया सभी समाज बन्धु विवाह के दिन अपना व्यवसाय पूर्ण रूप से बन्द रख कर आयोजन में शामिल होंगे। सामुहिक विवाह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न संयोजको को उनकी जिम्मेदारी दी गई है।
कोषाध्यक्ष पिन्टु नैणावा ने बताया कि सामुहिक विवाह एवं पुरे समाज के प्रीतीभोज के आयोजन हेतु समाज के भामाशाह से सहयोग लिया गया है सामुहिक विवाह के दिन उन भामाशाहो एवं सहयोगर्ताओ का भी सम्मान किया जायेगा। साथ ही सामुहिक विवाह में भाग लेने वाले वर वधु के माता पिता का भी सम्मान किया जायेगा।
मंत्री लोकेश पंचोली ने बताया कि आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में समाज बन्धुओ को सामाजिक आयोजनो, सामुहिक कार्यक्रमो, शोक समाचार, जनगणना, विभिन्न योजनाओ की जानकारी समाज बन्धुओ को सहज प्राप्त हो सके इस हेतु समाज की एक वेबसाईट एवं एप्स भी तैयार की गई है जिसका शुभारम्भ भी इस अवसर पर किया जायेगा।
इस अवसर पर चंन्द्रशेखर दशोरा, देवकिशन मण्डावलिया, अम्बालाल नैणावा, रामनारायण कुराडिया, पुष्कर दशोरा, देवेन्द्र साहू, भगवतीलाल कुराडिया, जगदीश पंडियार, घनश्याम बरदवार मीठालाल साहू, राजेन्द्र दया, देवीलाल मंगरोरा, नारायण चन्द्र साहू, मोतीलाल मंगरोरा, मोहन मण्डावलिया, शंकर दशोरा, बन्सीलाल साहू आदि उपस्थित रहे।