यूसीसीआई का स्थापना दिवस समारोह 12 फरवरी को
राज्यस्तरीय उद्योगपति होंगे सम्मानित
Feb 11, 2024, 13:36 IST
उदयपुर 11 फरवरी, 2024। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह’’ सोमवार, दिनांक 12 फरवरी 2024 को यूसीसीआई भवन में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा।
अध्यक्ष संजय सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूसीसीआई के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के 59वें स्थापना दिवस समारोह एवं यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि आर.आर. केबल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीगोपाल काबरा हैं।
एक्सीलेन्स अवार्ड कमेटी के चेयरमैन मनीष गोधा ने बताया कि श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिये यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु चयनित कम्पनियों को यूसीसीआई स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।