उड़ान 2020- वर्चुअल प्रदर्शनी 8 अक्टूबर से
विगत 4 वर्षों से उड़ान प्रदर्शनी का आयोजन नाथद्वारा, राजसमंद उदयपुर में किया जाता रहा है।
उदयपुर। महिला सशक्तिकरण के तहत महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने व उनमें व्यवसायिक कौशल को विकसित कर आर्थिक संबल देने के प्रयोजन से विगत 4 वर्षों से उड़ान प्रदर्शनी का आयोजन नाथद्वारा, राजसमंद उदयपुर में किया जाता रहा है। जिसमें विभिन्न उत्पादों के साथ स्वास्थ्य, सौंदर्य, कला संबंधित सेवाओं का भी समावेश रहता है। इसमें ना केवल स्थानीय वरन अन्य राज्य से भी प्रतिभागी प्रदर्शनी में भाग लेने आते हैं।
इस वर्ष कोविड-19 के कारण यह आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। ये वर्चुअल प्रदर्शनी 8,9,10 अक्टूबर को की जा रही है। इस वर्ष सेवा प्रकल्प हेतु ऑनलाइन किए जाने वाले इस प्रदर्शनी में आयोजक पूनम भदादा ने बताया कि राजस्थान की प्रथम वर्चुअल प्रदर्शनी में उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देने हेतु भी मोटिवेशनल स्पीकर के साथ, महिला कवि सम्मेलन एवं व्यवसायिक जानकारी हेतु नेटवर्क मार्केटिंग पर विशेष आयोजन रहेगा।
ऑन लाइन समन्वयक जयेश काबरा द्वारा संचालित इस प्रदर्शनी में सभी कार्य उड़ान 2020 A Vertual exibition ग्रुप पर लाइव किए जाएंगे । इस लिंक से जुड़ कर घर बैठकर ही इस आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं।