×

बर्ड फेस्टिवल की तैयारीयों में जुटा वन विभाग

6 टीमों के लीडर तय किए

 

उदयपुर। झीलों की नगरी में बर्ड फेस्टिवल को लेकर वन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। ये समारोह 11 से 14 जनवरी 2024 तक आयोजित होगा। इस संबंध में चेतक सर्किल स्थित वन भवन परिसर में मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव आर.के जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। 

सीसीएफ जैन ने बताया कि प्रथम दिन बर्ड रेस होगी। फेस्टिवल के लिए 6 टीमों के ग्रुप लीडर का चयन किया गया है। यदि कोई बर्डर अपनी टीम बना स्वयं के साधन से इसमें भाग लेना चाहे तो उसे भी सम्मिलित किया जाएगा। दुसरे दिन फोटो एग्जीबिशन और फेस्टिवल का उद्घाटन होगा। फिर 13 को फील्ड विजिट करने जाएंगे। इस वर्ष उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के लिए लॉन्ग बिल्ड वल्चर का फ्लैगशिप पक्षी प्रजाति के तौर पर चयन किया गया है। 

तैयारी बैठक में सीसीएफ आर.के सिंह, सीसीएफ आर.के जैन, उपवन संरक्षक अरूण कुमार डी, डीएफओ सुगनाराम जाट, डीएफओ शैतान सिंह देवड़ा, यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत, ग्रीन पीपल सोसायटी अध्यक्ष राहुल भटनागर, वीएस राणा, प्रतापसिंह चुण्डावत, फतेहसिंह उपस्थित रहे।