{"vars":{"id": "74416:2859"}}

महिला सशक्तिकरण पर गाँव की महिलाओं द्वारा हस्त शिल्प की प्रदर्शनी

 

उदयपुर वुमन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने हस्त निर्मित 65 से अधिक उत्पादों की प्रदर्शनी 7 अगस्त 2021 को आयोजित की। यह हस्त निर्मित उत्पाद कमली ट्राइबल राजस्थान नम्रता प्राइमरी वूमेन मल्टीपरपस कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा किये गए हैं।

कार्यक्रम संयोजक कुमुद गहलोत एवं ईशा गुप्ता ने बताया कि यह प्रदर्शनी राखी के पावन पर्व पर महिला सशक्तिकरण के तहत किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि कोऑपरेटिव सोसाइटी में जितनी भी महिलाएं एवं लड़कियां कार्यरत है सभी उदयपुर व आसपास के गांवों की है तथा यही हुनर उनकी आजीविका का साधन है। चेंबर की अध्यक्षा डॉक्टर नीता मेहता ने बताया कि मुख्य अतिथि नीलम सुखाड़िया ने रिबिन काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रीटा महाजन, रेखा रानी जैन, सुरजीत छाबड़ा, डॉ सीमा पारिख , माया कुंभट, नीलम कोठारी, मीनू कुंभट, बेला कारवां, ज्योत्स्ना मिंडा, भावना कावड़िया, डॉ अंजू गिरी, श्वेता चोधरी, कीर्ति जैन, प्रियंका चोपड़ा, अर्चना शक्तावत, वनवासी कल्याण परिषद की डॉक्टर देविका लड्ढा, सरला, श्यामला, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर चित्रा लड्ढा ने किया एवं सचिव टीना सोनी ने आभार व्यक्त किया।