×

अंगदान जागरुकता के लिए फतहसागर की पाल पर वॉक का आयोजन

नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइज़ेशन की ओर से हुआ कार्यक्रम

 

उदयपुर 11 नवंबर। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा रविवार को फतहसागर की पाल पर अंगदान की महत्वता एवं आमजन को जागरूक करने बाबत वाक एवं दौड़ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अतिथि डॉ. कर्नल यादवेंद्र सिंह यादव, डॉ.देवेंद्र सरीन, जीबीएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.कीर्ति जैन और डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल  ने हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला जज बी एस पंड्या, पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एम एम मंगल, डॉ कर्नल यादवेंद्र सिंह यादव, इनकम टैक्स विभाग के उपनिदेशक अक्षय काबरा, कमल खत्री चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी मनीष खत्री आदि की भागीदारी रही।

मुख्य अतिथि डॉ. कीर्ति जैन ने अंगदान की महत्वता के बारे में प्रकाश  डालते हुए कहा  कि मृतक अंगदान के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के अलावा अंग दान के कानूनी और नैतिक पहलुओं पर निरंतर संवाद की आवश्यकता है। पेसेफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एमएम मंगल ने कहा कि भारत में ‘ब्रेन डेड’ या ‘मानसिक मृत’ हो चुके लोगों के परिवारजन भी अंगदान करने से बचते हैं जबकि यह निश्चित हो जाता है कि ऐसे लोगों का जीवनकाल बढ़ाना अब संभव नहीं है। यही कारण है कि इस मामले में भी अंगदान बहुत कम हो रहा है। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभाग के आचार्य डॉ. सुनील गोखरू ने अंगदान कि वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया ।नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के आगामी अधिवेशन संगठन का परिचय एवं आगामी कार्यक्रमों के बारे में संरक्षक डॉ.देवेंद्र सरीन ने जानकारी दी।

इसमें महिलाओं में प्रथम डॉ मीनाक्षी, अनुराधा टांक, सिद्धा जैन तथा पुरुषों में शैलेन्द्र, गोविंद और महेश चंद्र अव्वल रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. तरुण व्यास, डॉ.अशोक आदित्य एवं डॉ. नरेंद्र देवल रहे। संचालन शबालूदान बारहठ ने किया।

वॉक में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवेन्द्र राव, डॉ. पृथ्वी जिगर, डॉ. राजेश करणपुरीया, डॉ.मुकेश जैन, डॉ. देवेश गुप्ता, डॉ. आकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामनिया, भारतीय चिकित्सा संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुनील चूघ, डॉ. भरत बंसल, डॉ. नरेश  सिंगल, डॉ. अजीत बाग़ेला,  डॉ. भगराज चौधरी आदि उपस्थित थे।