GMCH में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस व वर्चुअल रियलिटी के साथ हड्डी के मॉडल पर घुटना बदलने की सर्जरी पर होगी कार्यशाला
राजस्थान में पहली बार इस प्रकार की कार्यशाला
उदयपुर 9 जून 2023। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कल दिनांक 10 जून 2023 को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस व वर्चुअल रियलिटी के साथ हड्डी के मॉडल पर घुटना बदलने की सर्जरी के बारे में रेजिडेंट डॉक्टर्स को सिखाया जायेगा। यह कार्यशाला गीतांजली हॉस्पिटल के ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ रामावतार सैनी, डॉ हरप्रीत सिंह व टीम तथा जॉनसन एंड जॉनसन के सानिध्य में आयोजित की जाएगी।
इस कार्यशाला में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अनंता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व आ.एन.टी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के के ओर्थोपेडिक रेजिडेंट डॉक्टर्स भाग लेंगे।
घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी, सीखने की विधि, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ की घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सीखने के लिए यह सबसे उन्नत तकनीक से इस कार्यशाला के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। इसके लिए दिल्ली से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर भी आ रहे हैं।