{"vars":{"id": "74416:2859"}}

एमजी कॉलेज में स्वच्छ भारत विकसित भारत विषय पर कार्यशाला 

उपस्थित लोगों ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया

 

उदयपुर 18 दिसंबर 2024। एमजी कॉलेज में स्वच्छ भारत विकसित भारत विषय पर आयोजित कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि और स्वच्छ भारत अभियान के संयोजक के.के. गुप्ता ने उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और अन्य अतिथियों को संबोधित किया।

अपने संबोधन में गुप्ता ने स्वच्छता और भारत के विकास के बीच गहरे संबंध को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए, बल्कि देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए भी जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक बने और इसे एक आंदोलन का रूप दें।

कार्यक्रम के दौरान कई सवाल-जवाब का सत्र भी हुआ, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता से जुड़े अपने विचार साझा किए।

इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि यह कार्यशाला छात्रों के दृष्टिकोण को बदलने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।