गीतांजलि कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह का तीन दिवसीय कार्यक्रम
स्तनपान की विशेषता, महत्वता एवं अनिवार्यता पर जानकारी शिक्षकों द्वारा विभिन्न सत्रों के रूप में दी गयी
उदयपुर 3 अगस्त 2024 । गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग मे चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग एवं गायनेकोलॉजी नर्सिंग विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2024 के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ डीन डॉ. विजया अजमेरा के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. योगेश्वर पूरी गोस्वामी, प्रिंसिपल प्रो. दिनेश कुमार शर्मा, एकेडेमिक ऑफिसर प्रो. कमलेश जोशी सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत सिंह शक्तावत विभागाध्यक्ष चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग एवं श्रीमती माधुरी व्यास असिस्टेंट प्रोफेसर गायनेकोलॉजी नर्सिंग द्वारा किया गया l
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत स्तनपान की विशेषता, महत्वता एवं अनिवार्यता पर जानकारी शिक्षकों द्वारा विभिन्न सत्रों के रूप में दी गयी l कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र, हेल्थ एजुकेशन, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, रैली, स्किट, स्पीच आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे बी.एससी.नर्सिंग तृतीय वर्ष एवं जी. एन.एम. तृतीय वर्ष के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमे पोस्टर में प्रथम एल्बिन, टेस्सी द्वितीय केविन, नैंसी एवं प्रश्नोत्तरी में राजवीर, रेवती, वर्षा, प्रवीण, आयुष, रेखा, तुषिता एवं स्पीच में प्रथम शीतल चनवाल, द्वितीय एल्बिन सीबी आदि छात्रों ने स्थान प्राप्त किया l
कार्यक्रम के अंतर्गत गीतांजलि हॉस्पिटल की गायनिक ओपीडी में माताओ को पोस्टर एग्जिबिशन कर हेल्थ एजुकेशन दी गयी, इसका शुभारंभ गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. हरप्रीत सिंह के द्वारा किया गया।
स्तनपान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कॉलेज छात्रों द्वारा रैली, हेल्थ एजुकेशन एवं नाटक मंचन विजय सिंह पथिक नगर कच्ची बसती सवीना उदयपुर में किया गया, इसमें 50 से अधिक गर्भवती महिलाओं एवं माताओ को स्तनपान के लाभ, अनिवार्यता, महत्वता के बारे में बताया गया l